28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सूरत से विदेश के लिए भर सकेंगे उड़ान, सरकार ने घोषित किया इंटरनेशल एयरपोर्ट

Surat international Airport: केंद्र सरकार ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित कर दिया है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 353 करोड़ रुपये की लागत आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
surat international airport

Surat international airport: केंद्र सरकार ने गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट दर्जा दे दिया है। अब सूरत हवाई अड्डे से भी यात्री विदेश के लिए उड़ान भर सकेंगे। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बीते साल 15 दिसंबर को केंद्र की मोदी सरकार ने सूरत को इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव पारित किया था।

सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह रणनीतिक कदम अभूतपूर्व आर्थिक क्षमता को उजागर करने का वादा करता है, जिससे सूरत इंटरनेशनल एविएशन लैंडस्केप में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा और क्षेत्र में समृद्धि के एक नए युग को बढ़ावा मिलेगा।

353 करोड़ रुपये की लागत से हुआ निर्माण

इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 353 करोड़ रुपये की लागत आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सरकार की योजना सूरत को सीधे बैंकॉक, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों से जोड़ने की है।