
Surat international airport: केंद्र सरकार ने गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने बुधवार को सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट दर्जा दे दिया है। अब सूरत हवाई अड्डे से भी यात्री विदेश के लिए उड़ान भर सकेंगे। सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बीते साल 15 दिसंबर को केंद्र की मोदी सरकार ने सूरत को इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव पारित किया था।
सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह रणनीतिक कदम अभूतपूर्व आर्थिक क्षमता को उजागर करने का वादा करता है, जिससे सूरत इंटरनेशनल एविएशन लैंडस्केप में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा और क्षेत्र में समृद्धि के एक नए युग को बढ़ावा मिलेगा।
353 करोड़ रुपये की लागत से हुआ निर्माण
इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 353 करोड़ रुपये की लागत आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सरकार की योजना सूरत को सीधे बैंकॉक, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों से जोड़ने की है।
Updated on:
31 Jan 2024 09:22 pm
Published on:
31 Jan 2024 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
