
Central government issued Corona guidelines, instructions were also given to the states
देश में बढ़ते कोरोना के खतरों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लगातार तीसरे दिए आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। यह हाइ लेवल बैठक वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हुई, जिसमें देश में कोरोना के रोकथाम की तैयारियों के लिए चर्चा हुई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए आगामी त्योहारी सीजन और नए साल के जश्न को देखते हुए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और व्यवस्थाओं को लागू करने की जरूरत है, जिससे कोरोना के प्रसार को कम किया जा सके। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि सभी जिलों में पर्याप्त कोविड टेस्टिंग शुरू करें। वहीं नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए जीनोम जीनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों व केंद्र प्रदेशों से आने वाले त्योहारों और नए साल को देखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही सभी को मास्क पहनने, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है।
क्रिसमस और नए साल को लेकर कोरोना गाइडलाइन में क्या?
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के द्वारा राज्यों को लिखे गए गाइडलाइन वाले लेटर में कहा है कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करवाया जाए। इसके साथ ही लोगों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दिया गया है और राज्यों से कहा गया है कि व्यापार मालिकों, बाजार संघों आदि के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के लिए उचित उपाय किए जाए। विशेष रूप से इनडोर में, जहां अच्छे वेंटिलेशन को सुनिश्चित किया जाए।
'घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत': केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि भारत को "अलर्ट पर रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास कोरोना महामारी से लड़ने का 3 साल का एक्सपीरियंस है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों को भरोषा दिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार COVID-19 का मुकाबला करने के लिए सभी मदद करेगी।
27 दिसंबर को देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल
कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 27 दिसंबर को देश के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी अस्पतालों का दौरा कर सकते हैं। इसी बीच गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे साथ कई सारी जानकारी शेयर की गई हैं और 27 तारिख को मॉक ड्रिल होगा, जिसमें पता चलेगा कि सारी चीज़ें अप टू डेट हैं या नहीं।
जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाएगी पंजाब सरकार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने कहा कि "पंजाब में एक सेल बनाएंगे जहां कोविड की जानकारी आती रहेगी। राज्य में ऑक्सीजन प्लांट ठीक से चल रहे हैं उसका निरीक्षण करते हैं। राज्य में सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर करीब 15,000 बेड हैं। जरूरत पड़ने पर इसको बढ़ाया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल
गरीब लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त मिलेगा चावल, गेंहू और मोटा अनाज
केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि "सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है। सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा।"
80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न
पीयूष गोयल ने कहा कि "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा। उन्हें दिसंबर 2023 तक खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एक रुपए का पेमेंट नहीं करना पड़ेगा। सरकार इस पर हर साल लगभग 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी।"
Updated on:
24 Dec 2022 08:45 am
Published on:
23 Dec 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
