19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन पर सरकार की डिटिजल स्ट्राइक, 139 सट्टेबाजी और 94 चीनी लोन ऐप को किया बैन

चीन पर केंद्र की मोदी सरकार ने डिटिजल स्ट्राइक करते हुए 137 सट्टेबाजी ऐप और 94 लोन ऐप को बैन कर दिया है। इससे पहले पिछले साल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था।

2 min read
Google source verification
centre-blocks-138-betting-and-94-loan-apps-linked-to-china_1.png

Centre blocks 138 betting and 94 loan apps linked to China

भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 138 से अधिक सट्टेबाजी और 94 लोन वाले ऐप पर बैन लगा दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के पास इन ऐप्स के खिलाफ तेलंगाना, ओडिसा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से शिकायते मिल रही थी, जो सट्टेबाजी को बढ़ावा देते थे और लोन दिलाने के नाम पर ज्यादा पैसा बसूलने के जाल में फंसा लेते थे। लोग एक बार इन ऐप्स के चंगुल में फंस जाते थे तो उससे निकलना काफी मुश्किल होता जा रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऐप चीनी नागरिकों के दिमाग की उपज हैं जिन्होंने भारतीयों को काम पर रखा। लोन देने वाले ऐप्स के जरिए लोगों को कम रेट में पैसा देने का लालच दिया जाता है और लोन लेने के बाद 3,000 % तक ब्याज बढ़ाकर वसूली करते हैं। जब लोग ब्याज चुकाने में असमर्थ हो गए तो इन ऐप्स में काम करने वाले लोगों ने कर्ज में डूबे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था।

खुफिया एजेंसियों की थी कार्रवाई की सिफारिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उन लोगों द्वारा आत्महत्याओं के बाद सुर्खियों में आया, जिन्होंने इस तरह के ऐप से लोन लेने का विकल्प चुना या फिर सट्टेबाजी करने वाले ऐप्स के जरिए अपना पैसा खो दिया। इसके बाद राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। सरकार ने पाया है कि 94 ऐप ई-स्टोर्स पर उपलब्ध हैं और अन्य थर्ड-पार्टी लिंक के माध्यम से काम कर रहे हैं, जिनका काम लोगों को फंसाना और ऐप्स के जरिए जासूसी करना है। इन ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टाल करने वाले लोगों के डेटा की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

पिछले साल 54 चीनी ऐप्स पर लगाया गया था प्रतिबंध
पिछले साल मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐप में इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, Tencent Xriver, Onmyoji Chess और Dual Space Lite शामिल थे। सरकार ने कहा था कि 54 ऐप ने कथित तौर पर महत्वपूर्ण यूजर्स के संवेदनशील डेटा एकत्रित किया है। आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि डेटा का दुरुपयोग किया जा रहा था और शत्रुतापूर्ण देश में सर्वर पर भेजा जा रहा है, जिसके कारण इन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: चीन में बेमौत मर रहे उत्तर कोरिया के शरणार्थी, इलाज के बाद अब वैक्सीन देने से भी पीछे हटी सरकार