19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी कंपनी से रिश्वत लेते हुए CGST अधीक्षक को CBI ने किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ 42 लाख कैश

CGST Superintendent arrested: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधीक्षक ने चीन की एक कंपनी से कर संबंधित मामलों को निपटाने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
 CGST Superintendent arrested by CBI while taking bribe

मुंबई में 3847 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में CBI की रेड

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने आज एक सीजीएसटी अधीक्षक को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर अधीक्षक पर 5 लाख रुपये घूस लेने का आरोप है। दरअसल केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधीक्षक ने चीन की एक कंपनी से कर संबंधित मामलों को निपटाने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी।

30 लाख से 15 लाख पर आ गया था आरोपी

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर नेगोशिएट किया और घूस की रकम 15 लाख कर दी। शिकायतकर्ता की कंपनी ने पहले तो रिश्वत देने से इनकार कर दिया था। इसी कारण मुंबई के वडाला स्टेशन पर बैठक की गई, जहां अधीक्षक ने रिश्वत की राशि को घटाकर 15 लाख कर दिया। इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद सीबीआई द्वारा जाल बिछाया गया और एक ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत कर अधीक्षक को सीबीआई ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेके हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के घर से 42 लाख रुपए बरामद

सीबीआई ने आरोपी के मुंबई और गाजियाबाद स्थित कार्यालयों और आवासीय ठिकानों पर छापेमारी भी की है। इस दौरान सीबीआई ने लगभग 42.70 लाख रुपये कैश बरामद किए, साथ ही चल और अचल संपत्तियों के दस्तावेज सही आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी को आज सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। न्यायाधीश ने कर अधीक्षक को 21 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी “आप” से डरते हैं, इसलिए उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकार छीन लिए- अरविंद केजरीवाल