28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaibasa Encounter: मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने बरामद की INSAS राइफलें

Chaibasa Encounter: झारखंड पुलिस और 209 कोबरा बटालियन सहित सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मुठभेड़ हुई।

2 min read
Google source verification

Chaibasa Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस अभियान में अब तक दो नक्सली मारा गया, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। झारखंड पुलिस, 209 कोबरा बटालियन और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा यह अभियान छत्तीसगढ़ और झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।

मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से दो इंसास राइफलें बरामद की गई हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संभावित छिपे हुए नक्सलियों की तलाश जारी है।

नक्सल विरोधी अभियान तेज

झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज कर दिया गया है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को कई महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं। इससे पहले भी चाईबासा और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली घायल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सुरक्षा बल घटनास्थल को पूरी तरह से खंगाल रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली बचकर भाग न सके। पुलिस ने कहा कि जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कुंभ में मौत: VIP की ख़ातिरदारी पर भड़क रहे लोग, स्वामी प्रेमानंद गिरी ने कहा- वीआईपी की सेवा में लगा रहा प्रशासन, सेना के हवाले करो

जानिए क्या है इंसास राइफल

इंसास राइफल भारतीय पैदल सेना का हथियार है। यह एक असॉल्ट राइफल और लाइट मशीन गन (एलएमजी) से मिलकर बनी है। इसे इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (INSAS) के नाम से भी जाना जाता है। इसे आयुध निर्माणी बोर्ड, तिरुचिरापल्ली में तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ के बाद सोशल मीडिया पर फूट रहा लोगों का गु्स्सा, इंतजामों को लेकर प्रशासन पर उठे सवाल

इंसास राइफल की खासियतें:

—इसकी रेंज 400 मीटर है।
—इसकी मैगजीन क्षमता 20 राउंड है।
—इसका वजन 4.3 किलो (मैगज़ीन के साथ) है।
—इंसास राइफल को गैस ऑपरेटेड किया जाता है।
—इसका रेट ऑफ़ फ़ायर 600-650 राउंड्स प्रति मिनट है।
—इंसास राइफल में 5.56x45mm कैलिबर की गोली का इस्तेमाल होता है।