28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने चैत्रा कुंडपुरा को किया गिरफ्तार: माथे पर तिलक, भगवा कपड़े… जानिए कौन हैं महिला हिंदू कार्यकर्ता

Chaitra Kundapura Arrested : कर्नाटक पुलिस ने एक महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चैत्रा कुंडपुरा पर विधानसभा चुनाव में एक उद्योगपति को बीजेपी का टिकट दिलाने का वादा कर 4 करोड़ रुपाए की धोखाधड़ी लगा है।

2 min read
Google source verification
chaitra_kundapura6.jpg

Hindu Activist Chaitra Kundapura : कर्नाटक पुलिस ने एक महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चैत्रा कुंडपुरा पर विधानसभा चुनाव में एक उद्योगपति को बीजेपी का टिकट दिलाने का वादा कर 4 करोड़ रुपाए की धोखाधड़ी लगा है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद स्पेशल विंग सिटी सेंट्रल ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने मंगलवार देर रात चैत्रा कुंडपुरा पर एक्शन लिख है। पुलिस चैत्रा कुंडापुरा और श्रीकांत नायक को बेंगलुरु लेकर आ रही है। यहां आज उनको शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस महिला हिंदू कार्यकर्ता की हिरासत मांगेगी।

जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, कुंडापुरा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के बैंदुर निर्वाचन क्षेत्र से गोविंदा बाबू पुजारी को भाजपा का टिकट देने का वादा किया था और दावा किया था कि वह आरएसएस के नेताओं को जानती हैं, जो उनके लिए टिकट दिला सकते हैं। गोविंदा बाबू को जब भी बुलाया गया, वे बेंगलुरु आए। कुंडापुरा ने लोगों के एक समूह के साथ बैठकें भी आयोजित कीं, जिन्होंने उन्हें आलाकमान के स्तर पर निर्णय लेने वालों के रूप में पेश किया।

4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

आरोपी महिला ने कथित तौर पर गोविंदा बाबू से 4 करोड़ रुपये लिए थे। जब बाबू टिकट पाने में असफल रहे, तो उन्होंने कुंडापुरा से अपने पैसे वापस करने को कहा। अपनी शिकायत में, बाबू ने दावा किया था कि आरोपी कुंडापुरा ने उसके पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। सीसीबी पुलिस ने इस सिलसिले में कुंडापुरा को गिरफ्तार किया और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- UPI Payment: UPI से कर दिया गलत अकाउंट में पेमेंट! तो ऐसे पाएं पैसे वापिस, जानिए पूरा प्रोसेस

हिंदुत्व का बड़ा चेहरा

आपको बता दें कि चैत्रा कुंडापुरा दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं और हिंदुत्व अनुयायियों के बीच लोकप्रिय है। माथे पर तिलक, भगवा कपड़े में चैत्रा कुडापुरा के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। नफरत भरे भाषण देने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- RBI New Order: लोन के मामले में रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना