24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Helmet Rules : भूलकर भी ना पहनें ऐसे हेलमेट, कट सकता है चालान, जानें नियम

Helmet Rules : बिना हेलेमट ड्राइविंग के चालान से बचने के लिए बहुत से लोग कई भी सस्ता सा आम हेलमेट खरीद कर पहन लेते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो चालान देना पड़ सकता हैं।

2 min read
Google source verification

Helmet Rules : बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना सिर्फ एक नियम नहीं है, बल्कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। टू-व्हीलर चलाते समय अगर कोई हादसे का शिकार हो जाता है तो हेलमेट लगे रहने पर सिर गंभीर चोटों से बच जाता है। हेलमेट सिर को सुरक्षित रखकर किसी की जिंदगी बचा सकता है। इन सबके साथ जो एक बात सबसे जरूरी है, वो ये है कि भारत में यातायात से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन रोड सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। अगर नियमों का उल्लंघन होता है तो फिर इसके लिए जुर्माना या अन्य सजाओं के प्रावधान हैं।

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना

भारत में बिना हेलमेट पहने बाइक या स्कूटर चलाने पर जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। ज्यादातर राज्यों में बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। कुछ राज्यों में यह जुर्माना और भी ज्यादा हो सकता है। इससे पहले हेलमेट ना लगाने पर कम जुर्माना था। सरकार ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर जुर्माना इसलिए बढ़ाया है, ताकि लोग हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित हों। हेलमेट पहनना एक सामाजिक दायित्व भी है।

हेलमेट खरीदते टाइम ध्यान रखें मुख्य बातें

बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाने के नुकसान

बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाना हमारे लिए काफी भयानक हो सकता है। किसी भी सड़क हादसे के दौरान सिर पर लगने वाली चोट बहुत गंभीर हो सकती है और यहां तक कि मौत का कारण भी बन सकती है। ऐसे में हेलमेट पहनना जरूरी है। सिर के अलावा सड़क हादसों में शरीर के अन्य अंगों को भी चोट लग सकती है। सिर की गंभीर चोटों के कारण व्यक्ति जीवन भर के लिए विकलांग भी हो सकता है। बिना हेलमेट बाइक चलाना एक बेहद खतरनाक और महंगा जुर्म है। यह न केवल आपकी, बल्कि आपके परिवार के लिए भी एक बड़ा खतरा है। ऐसे में हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं।

ये भी पढ़े: Challan: बाइक या स्कूटी चलाते समय कर दी ये छोटी सी गलती तो भुगतना पड़ेगा भारी-भरकम चालान