चंपावत के स्कूल में अचानक चीखने लगी छात्राएं, घबराए अभिभावक बोले दैवीय प्रकोप, शिक्षा विभाग ने कहा मास हिस्टीरिया
नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 05:12:14 pm
उत्तराखंड के कई जिलों के स्कूल बेहद अजीब घटनाएं हो रहीं हैं। चंपावत के एक स्कूल में अचानक छात्राएं चीखने लगी। फिर वो छ़ात्राएं बेहोश हो गईं। यह ऐ ही घटना नहीं है। घबराए अभिभावक बोले दैवीय प्रकोप, शिक्षा विभाग ने कहा मास हिस्टीरिया। अब आप हीं बताएं क्या है मामला।


चंपावत के स्कूल में अचानक चीखने लगी छात्राएं, घबराए अभिभावक बोले दैवीय प्रकोप, शिक्षा विभाग ने कहा मास हिस्टीरिया
उत्तराखंड में अजीबोगरीब किस्म की घटनाएं प्रकाश में आईं। चम्पावत के अटल उत्कृष्ट जीआईसी स्कूल रीठा साहिब में बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाली पांच छात्राएं स्कूल में अचानक चीखने लगी और बेहोश हो गईं। इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को मध्यांतर के बाद कक्षाएं चल रही थीं। तभी नौवीं से इंटर तक की 24 छात्राएं एक-एक कर चिल्लाने लगीं। रोने के बाद ये छात्राएं बेहोश हो गईं, पानी पिलाने के बाद उनकी हालत सामान्य हो गई। स्कूल में डर का माहौल बन गया। इस घटना ने छात्रों और उनके परिजनों को बुरी तरह डरा दिया है। घबराए अभिभावक बोले दैवीय प्रकोप, शिक्षा विभाग ने कहा मास हिस्टीरिया। शिक्षा विभाग इसे मास हिस्टीरिया का मामला बता रहा है। शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए कहा है।