
Chief minister Arvind Kejriwal Online press conference today
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज फिर से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर इसे लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद से अब कोरोना नियंत्रण में आ सका है। अब ये बीमारी गंभीर नहीं रही, लेकिन इसको लेकर कोई खतरा भी नहीं उठा सकते हैं। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में वैक्सीनेशन से जुड़े आँकड़े भी शेयर किये और बताया कि अब तक दिल्ली में 3.53 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रीकॉशन डोज के आँकड़े बेहद कम रहे जिसको लेकर उन्होंने चिंता जताई।
प्रीकॉशन डोज लगवाने पर दिया जोर
केजरीवाल ने कहा, 'प्रीकॉशन डोज जिन-जिन लोगों ने नहीं लगवाई वो सभी लगवा लें। ये डोज पहली और दूसरी डोज के बाद लगाई जाती है। ये पहले की दो डोज की तरह बिल्कुल फ्री है। हमने कई मोहल्ला क्लिनिक्स में भी वैक्सीन की सुविधा कर दी है। आप यहाँ भी जाकर प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी केंद्रों में भी जाकर इसे लगवा सकते हैं।'
बच्चों और बुजुर्गों से की अपील
केजरीवाल ने आगे कहा, 'सभी बुजुर्ग लोगों से अपील करना चाहूँगा कि कोरोना से बचने के लिए आप सेकंड डोज और प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।' इसके अलावा उन्होंने हेल्थवॉरकर्स और सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील की वो अवश्य सभी डोज लगवाएं।
दिल्ली में अब तक 3.53 करोड़ डोज लगे
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, 'अभी तक केवल दिल्ली में साढ़े 3 करोड़ के करीब वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 1.81 करोड़ फर्स्ट डोज लगी है। 1.53 करोड़ 2nd डोज लगी है और मात्र 18.5 लाख ही प्रीकॉशन डोज लगी है। यानि कि केवल 10 फीसदी लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाई है। ये बहुत कम हैं इसलिए अपील करता हूँ आप इसे लगवाएं।'
शनिवार को भी की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बिजली की योजनाओं के बारे में बताया। पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सब मुफ़्त की रेवड़ी नहीं हैं बल्कि भारत को नंबर वन बनाने की दिशा में प्रयास है।बता दें कि पीएम मोदी ने फ्रीबीज को लेकर केजरीवाल समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा था और कहा था कि ये ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए खतरा है।
यह भी पढ़े- BJP के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला
Updated on:
17 Jul 2022 11:34 am
Published on:
17 Jul 2022 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
