11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक CM को दूसरे CM ने नहीं दी घटनास्थल पर जाने की इजाजत, लगाया मुसलमानों को डराने का आरोप 

Ranchi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम सरमा ने दावा किया कि उन्हें गोपीनाथपुर जाने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। वह देवघर से पाकुड़ के लिए रवाना हुए।

अगर मुख्यमंत्री होकर मुझे वहां जाने नहीं दिया तो...

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं गोपीनाथपुर जाना चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया कि राज्य सरकार ने उन्हें वहां जाने से मना किया है। अगर मुख्यमंत्री होकर मुझे वहां जाने नहीं दिया जा रहा है, तो आम लोग कैसे जाएंगे।”

बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हड़पा आदिवासियों की जमीन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “यहां के हालात से तो सभी अवगत हैं। मुझे गोपीनाथपुर जाना है और वहां के बारे में जानकारी लेनी है। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने लोगों की जमीन हड़पने का काम किया है।” वहीं, जेएमएम ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश के मुसलमानों को डराने का आरोप लगाया है। बता दें कि झारखंड में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सह प्रभारी बनाया है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 71 साल पहले सरकार ने टाटा ग्रुप से छीन ली थी ये बड़ी कंपनी, सरकारी बनते ही हो गई थी कंपनी की दुर्दशा