
Child's death in Madrasa: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में एक मदरसे में पढ़ रहे 5 साल के लड़के की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर शुक्रवार रात को हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल, परिजनों को बच्चा बीमार हालत में सौंपा था। उसके गर्दन, पेट और कमर पर छाले थे। अपने बच्चे की मौत पर परिजनों का एक ही सवाल है कि हमारे लड़के को किसने मारा?
मां ने बताई घटना
बच्चे की मां ने बताया कि दयालपुर में मदरसा तालीम उल कुरान स्थित है। इस मदरसे में करीब 250 लड़के पढ़ते हैं, जिनमें से करीब 150 दिल्ली के बाहर के हैं। इनमें से ज्यादातर यूपी (UP) से हैं। इसके प्रधानाचार्य हाजी दीन मोहम्मद हैं। बच्चे की मां ने कहा कि उसने 5 माह पहले ही अपने बेटे को मदरसे में भेजा था। 23 अगस्त को शाम 6.30 बजे उसे बताया गया कि आपका बच्चा बीमार है। वह ब्रिजपुरी के एक निजी अस्पताल में बच्चे को लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को वापस मदरसे ले आई। बाद में भीड़ जमा हो गई और उन्होंने सड़क पर शव रखकर मदरसा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद मदरसे में पढ़ रहे अन्य बच्चों के परिजन भी अपने बच्चों को मदरसे से घर लेकर जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया, इसके बाद वहां से लोग हटे। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
24 Aug 2024 04:59 pm
Published on:
24 Aug 2024 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
