Chief Justice BR Gavai: सीजेआई गवई ने कहा, जब आर्टिकल 370 को चुनौती दी गई और मामला हमारे सामने आया। सुनवाई के वक्त मुझे बाबासाहेब आंबेडकर के शब्द याद आए।
Chief Justice BR Gavai: देश के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर कभी नहीं चाहते थे कि इस देश में किसी राज्य का अलग संविधान हो। सीजेआई ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि डॉ.आंबेडकर भी पूरे देश के लिए एक संविधान चाहते थे। सीजेआई गवई यहां संविधान प्रस्तावना पार्क के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे।
जस्टिस गवई उस पांच जजों वाली बेंच का हिस्सा थे जिसने अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के सरकार को सही ठहराया था। सीजेआई गवई ने कहा, जब आर्टिकल 370 को चुनौती दी गई और मामला हमारे सामने आया। सुनवाई के वक्त मुझे बाबासाहेब आंबेडकर के शब्द याद आए। उन्होंने कहा था कि पूरे देश के लिए एक ही संविधान होना चाहिए। अगर हम देश को संगठित रखना चाहते हैं तो बस एक ही संविधान होना चाहिए।
सीजेआई ने कहा कि डॉ.आंबेडकर की आलोचना भी होती थी कि उन्होंने संविधान में इतना संघवाद डाल दिया है कि युद्ध के समय देश एकजुट नहीं रह पाएगा। तब बाबासाहेब ने कहा था कि संविधान हर चुनौती से निपटने और देश को एकजुट बनाने में प्रभावी होगा। अब आप देख लीजिए पड़ोसी देश का क्या हाल है। पाकिस्तान हो, बांग्लादेश या फिर श्रीलंका। हमारे देश के सामने जब भी कोई चुनौती आती है तो हम एकजुट हो जाते हैं।