
manipur violence मणिपुर में 3 मई से जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इस कारण इंटरनेट बैन कर दिया गया था। 23 सितंबर को यहां मोबाइल इंटरनेट से बैन हटाने का फैसला लिया गया जिसके बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में दोनों छात्रों की बॉडी जमीन पर पड़ी हुई नजर आ रही है जिसमें उनका सिर कटा हुआ है। अभी तक इन छात्रों का शव नहीं मिल पाया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जुलाई से लापता दोनो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों से उनकी झड़प हो गयी। जिसमें 30 छात्र घायल हो गए।
राज्य सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की
फोटो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने बताया कि जैसे ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया हमने तुरंत इसे CBI को सौंप दिया। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दी गयी है। साथ ही बिरेन सरकार ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Published on:
26 Sept 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
