18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल में हाहाकार! सोलन में बादल फटा परिवार के 7 लोगों की मौत, 6 को किया रेस्क्यू

Cloud burst in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ताडंव जारी है। बारिश और लैंडस्लाइड से एक बार फिर भारी तबाही हुई है। सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Cloud burst in Himachal Pradesh

Cloud burst in Himachal Pradesh

Cloud burst in Himachal Pradesh: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हिमाचल के सोलन और सिरमौर में बादल फट गया। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बादल फटने के बाद कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। पानी के तेज बहाव में गाड़ियेां तिनके कीतरह बह गई। बीते दिनों से जारी भारी बारिश के कहर को देखते हुए प्रशासन में प्रभावित इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने निर्देश दिए है। आज यानी 14 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।


एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दो घर बहे

हिमाचल के सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने की घटना सामने आई है। इसमें दो घर और एक गौशाला बही गई। इस घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है। चार शव निकाले गए है, वहीं बाकी की तलाश की जा रही है। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

हिमाचल प्रदेश भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। हिमाचल के अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।