30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cloud bursts in Jammu Kashmir: बारामूला में बादल फटने से आई बाढ़, बक्करवाल समुदाय के चार की मौत

Cloud bursts in Jammu Kashmir बारामूला के रफियाबाद में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में बक्करवाल समुदाय के पांच लोग बहे, चार के शव बरामद एक अब भी लापता

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 12, 2021

617.jpg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बारामूला जिला के रफियाबाद में रविवार को बादल फटने ( Cloud Bursts In Jammu Kashmir ) बक्करवाल समुदाय के पांच सदस्य बह गए है। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक लापता है।

एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि तलाशी अभियान के तहत चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है।

मामला सुबह का है। जब बारामूला जिला के रफियाबाद क्षेत्र में बादल फटने से पहाड़ी में डेरा डाले बक्करवाल समुदाय के पांच सदस्य इसकी चपेट में आ गए। बादल फटने की वजह से आई बाढ़ में ये पांचों लोग बह गए।

यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हत्याकांड में संदिग्ध का कबूलनामा, फेसबुक पर 27 पॉइंट में बताई पूरी घटना

इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम एसडीआरएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कुछ ही समय के उपरांत एसडीआरएफ की टीम ने कुछ ही दूरी से एक शव को बरामद कर लिया। जब थोड़ी और दूरी पर ही तीन अन्य शव भी बरामद कर लिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक बक्करवाल समुदाय के सदस्य हाजी बशीर बक्करवाल निवासी राजौरी से संबंधित हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

चार में दो महिलाएं
बाढ़ बहने वाले चारों शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में शहनाज बेगम पत्नी मोहम्मद फारूक खारी, नाजिया अख्तर पुत्री मोहम्मद फारूक खारी, आरिफ हुसैन और तारिक अहमद खारी पुत्र मोहम्मद फारूक खारी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः Jammu and Kashmir College Reopening: घाटी में सरकार ने दी कॉलेज खोलने की मंजूरी, जानिए क्या रखी शर्तें

पहले भी आई थी बाढ़
बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में बादल फटने के बाद बाढ़ ने कई लोगों को जान ले ली थी। हादसा 27 और 28 जुलाई की मध्यरात्रि को किश्तवाड़ के दूरदराज के गांव होंजर डच्चन में मूसलाधार बारिश की वजह हुआ था। तब भी अचानक बाढ़ आ गई थी।

इस बाढ़ से होंजर डच्चन गांव के 19 लोग जिसमें आठ महिलाएं भी शामिल थी, बह गए थे। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अशोक शर्मा के दिशा निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया था।

Story Loader