
CM Arvind Kejriwal wants Delhi to be cleanest city in the world, said- we are on right track
हर साल दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा तूल पकड़ लेता है। आसपास के राज्यों में जलाई जाने वाली पराली और होने वाली आतिबाजियों के कारण दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब हो जाती है। इस साल भी दिवाली से पहले ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए कहा कि एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आठ भारत के हैं, जिसमें दिल्ली शामिल नहीं है।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट करते हुए 2 ग्राफ की फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ये 2 ग्राफ दिखाते हैं कि दिल्लीवासियों के लगातार प्रयास से प्रदूषण कम हो रहा है।
दिल्ली को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाना हमारा लक्ष्य: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के मुद्दे पर एक और ट्वीट करते हुए कहा कि आज मेरे ट्वीट के बाद कुछ लोग पूछ रहे हैं कि हमने प्रदूषण के खिलाफ जंग जीत लिया है क्या? जिसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी नहीं। केजरीवाल ने आगे कहा कि यह उत्साहजनक है कि अब हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में AQI बेहद खराब, आज हालात और बिगड़ने के आसार
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस बार 7 साल मे सबसे कम: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि "दीवाली से पहले दिल्ली के प्रदूषण मे रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है। बड़ी उपलब्धि है कि दीवाली के पूर्व दिल्ली मे प्रदूषण स्तर इस बार 7 साल मे सबसे कम रहा है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "अरविंद केजरीवाल के निरंतर प्रयासो से दिल्ली की हवा मे यह सुधार आया है। जब तक दिल्ली की हवा पूरी तरह साफ नही होती,हम नहीं रुकेंगे।"
Updated on:
25 Oct 2022 08:47 am
Published on:
24 Oct 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
