22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM आतिशी पहुंचीं ‘प्राचीन हनुमान मंदिर’, केजरीवाल को की फिर मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना

Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।"

2 min read
Google source verification

Delhi CM Atishi: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित 'प्राचीन हनुमान मंदिर' पहुंची। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की। 'आम आदमी पार्टी' के नेताओं की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी मंगलवार को कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, शिव जी पर जल चढ़ाया और भगवान से आशीर्वाद लिया। उन्होंने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की।

महिला कार्यकर्ताएं रहीं मौजूद

मुख्यमंत्री आतिशी जब कनॉट प्लेस स्थित 'प्राचीन हनुमान मंदिर' पहुंची तो उनके साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताएं भी मौजूद थी। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरा बनाए हुए आतिशी को मंदिर के परिसर तक ले गए। मंदिर परिसर के अंदर आतिशी ने पूजा-अर्चना की। कार्यकर्ताओं की भीड़ होने के बावजूद भी पूरे विधि विधान से पूजा कर आतिशी करीब 15 मिनट बाद मंदिर से बाहर निकलीं।

केजरीवाल के लिए की प्रार्थना

सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा, "कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। पिछले दो सालों में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बहुत षड्यंत्र रचे गए। लेकिन, हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की। संकट मोचक से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, हम दिल्लीवालों के काम करते रहें और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।" बता दें कि कनॉट प्लेस स्थित 'प्राचीन हनुमान मंदिर' से आम आदमी पार्टी के नेताओं का पुराना नाता रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) के तमाम नेता समय-समय पर प्राचीन हनुमान मंदिर जरूर पहुंचते हैं और यहां पर अपनी मन्नत मांगते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं।