24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किसी दूसरे काम में नहीं लगेगी टीचर्स की ड्यूटी, CM का सख्त निर्देश

CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा के अलावा किसी और कार्य में नहीं लगाया जाएगा। कहा शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे।

2 min read
Google source verification
cm_hemant_soren_strict_instructions_now_teachers_will_not_be_used_for_any_other_work_in_jharkhand.jpg


CM Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करते हुए राज्य के शिक्षकों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि अब किसी भी हाल में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को छात्रों के पठन-पाठन के अलावा अन्य कार्यों में नहीं लगाया जाएगा। शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विभाग को इसे लेकर नियमावली भी तैयार करने के निर्देश दिए।



कहा, गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ करें कार्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिकायत मिली थी कि जिला स्तर पर शिक्षकों को दूसरे कार्यों में प्रतिनियुक्त कर दिया जाता है। कई बार शिक्षकों को राशन वितरण की निगरानी में लगा दिया जाता है तो कई बार बालू के खनन पर रोक लगाने के लिए चेकपोस्ट पर तैनात कर दिया जाता है। इस शिकायत के बाद ही मुख्यमंत्री ने मीटिंग करते हुए राज्य के मुख्य सचिव तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को स्पष्ट आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिला के उपायुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे।

क्वालिटी एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार के प्रति विश्वास जगा

मुख्यमंत्री ने बैठक में आगे कहा कि झारखंड एजुकेशन रिफॉर्म की ओर आगे बढ़ रहा है। पहले चरण में 80 स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। वहीं सभी वर्ग और समुदाय के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में की गई इस नई पहल को सराहा है। सीएम ने कहा कि बच्चों ने भी नामांकन में रुचि दिखाई है। अभिभावकों में बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार के प्रति विश्वास जगा है।

यह भी पढ़े - दिल्ली-NCR समेत आज इन राज्यों में होगी बारिश, जानें देशभर के मौसम का हाल


विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र दिए जाने को कहा

उन्होंने कहा कि कभी-कभी विभाग या कार्यपालिका के अंदर कार्यशैली में विसंगतियां पाई जाती हैं जो उलझने पैदा करती हैं। कई बार व्यवस्थाओं में चीजें पीछे जाने लगती है। ऐसा बिल्कुल न हो इसका ध्यान रखें। प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र दी जाए। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से जुड़ी कुछ समस्याओं की जानकारी मिली है। सुनिश्चित करें कि बच्चों को कोई भी समस्या न हो।

यह भी पढ़े - पिछले 10 सालों में भारत पर कहर बनकर टूटे ये 6 चक्रवात, अब तबाही मचा रहा बिपरजॉय