23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं राजनीति छोड़ दूंगा !

Arvind kejriwal: हरियाणा के जींद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पांच शर्तें पूरी कर दी जाएं तो, वो राजनीति छोड़ देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा उनकी पांच मांगों को यदि पूरा कर दिया जाए तो, वो राजनीति छोड़ देंगे। दरअसल, सीएम केजरीवाल भाजपा पर हमला बोलेते हुए कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा AAP और मुझसे है।

छोड़ दूंगा राजनीति

इसके अलावा अपनी दूसरी शर्त के रूप में कहा कि देश में हेल्थ सिस्टम सही होना चाहिए। जिससे की गरीबों को आसानी से इलाज मुहैया हो सके। देश के सारे अस्पताल को ठीक कर दो, इसके बाद मै राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं। वहीं, देश की महंगाई को अपनी तीसरी शर्त बताया है। जबकि चौथी शर्त रोजगार और पांचवीं मांग में 24 घंटे बिजली फ्री करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर ये पांच शर्तें पूरी हो गईं तो मै राजनीति छोड़ दूंगा।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट और विजय बने डिप्टी सीएम