12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर आई CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया, बोले- गिरफ़्तारी बिल्कुल गैर कानूनी

CM Kejriwal reaction: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिल्कुल ग़ैर क़ानूनी है।

less than 1 minute read
Google source verification
 CM Kejriwal reaction on Sanjay Singh said arrest is illegal


शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप सांसद संजय सिंह को आज शाम गिरफ्तार कर लिया। उनकी गरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिल्कुल ग़ैर क़ानूनी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है।

केजरीवाल ने X पर किया पोस्ट

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा “संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है। यह मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया है।

शाम 5 बजे गिरफ्तार हुए संजय

शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दिनभर आवास पर छापेमारी के बाद ईडी ने शाम करीब 5 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। संजय सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में जुट गए हैं। सांसद के घर के बाहर कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करने लगे। सांसद को गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर ले जाया जाएगा। सुबह करीब 7 बजे से ही उनके घर पर ईडी की टीम मौजूद थी और करीब 10 घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, दिल्ली शराब घोटाले में ED की कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग