
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्धाटन और राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सर्वधर्म यात्रा निकालेंगी। इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सामने आई जानकारियों के मुताबिक, राजधानी कोलकाता में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के अलावा शहर के कई इलाकों के थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहा गया है।
काली मंदिर से होगी यात्रा की शुरुआत
सद्भावना रैली का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, “मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी। इसकी शुरुआत काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करने के लिए जाऊंगी। इसके बाद, हम हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक अंतरधार्मिक रैली आयोजित करेंगे और वहां एक बैठक करेंगे। हम रास्ते में मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और गुरुद्वारों को कवर करेंगे। रैली में शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है। उसी दिन, मेरी पार्टी के सदस्य हर ब्लॉक, हर जिले में दोपहर 3 बजे एक रैली करेंगे।”
Updated on:
21 Jan 2024 08:41 pm
Published on:
21 Jan 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
