23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड़ में सीएम Nayab Singh Saini, दिया यह बड़ा निर्देश

Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। 

2 min read
Google source verification

Nayab Singh Saini: हरियाणा में शपथ ग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) एक्शन मोड में आ चुके हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए दी। सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-हरियाणा के नागरिकों के कल्याण को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर के अंतर्गत सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।

विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सभी नगर निगम आयुक्तों की चंडीगढ़ में बैठक का भी निर्णय लिया गया है। सीएम ने पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की और पंचायत के रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं शुक्रवार को नायब सिंह सैनी ने अपना पदभार ग्रहण किया और प्रदेश के 2.80 करोड़ लोगों की सेवा करने का वादा किया।

एक्स पर किया था पोस्ट

सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैंने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार संभाला। मैं भावुक और नतमस्तक हूं। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

बीजेपी ने तीसरी बार बनाई सरकार

हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है। नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat ने क्यों कहा, ’30 वर्ष की हूं और मुझे कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता, मुझे पता है…’