
पुलिस के खिलाफ कदाचार और अन्य शिकायतें दर्ज कराने गुजरात सरकार समर्पित हैल्पलाइन शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट में पेश हलफनामे में यह जानकारी दी है। एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी ने हलफनामे में कहा है कि जनता के लिए जागरूकता अभियान के साथ हेल्पलाइन नम्बर - 14449 अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगी। स्वत: प्रसंज्ञान से दर्ज एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल ने बेंच को सूचित किया कि हेल्पलाइन नंबर पुलिस कदाचार की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए एक स्वतंत्र मंच के रूप में दिन-रात काम करेगा।
केंद्रीय संचार मंत्रालय ने इस विशेष हेल्पलाइन नंबर की अनुमति दी है। कुछ तकनीकी खामियों के कारण यह सेवा शुरू नहीं की गई। खामियों को दूर कर 15 दिन में इसे शुरू किया जाएगा। पिछले साल ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक रेगुलेशन ब्रिगेड (टीआरबी) के कर्मियों द्वारा देर रात यात्रा कर रहे एक दंपति से 60,000 रुपए की वसूली की घटना पर अदालत ने स्वत: प्रसंज्ञान लिया था। पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस अनिरुद्ध माई की बेंच ने सुझाव दिया था कि नागरिकों को पुलिस के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करनी चाहिए।
Published on:
14 Jan 2024 10:42 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
