29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस करे ज्यादती तो उनके खिलाफ करें यहां शिकायत, इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

Helpline number start against police: दरअसल देर रात को घर लौट रहे दंपति से पुलिस वालों ने 60 हजार रुपये की रकम वसूल ली थी। यही वजह है कि पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि पुलिस के खिलाफ शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
gujarat_police.jpg

पुलिस के खिलाफ कदाचार और अन्य शिकायतें दर्ज कराने गुजरात सरकार समर्पित हैल्पलाइन शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट में पेश हलफनामे में यह जानकारी दी है। एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी ने हलफनामे में कहा है कि जनता के लिए जागरूकता अभियान के साथ हेल्पलाइन नम्बर - 14449 अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगी। स्वत: प्रसंज्ञान से दर्ज एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल ने बेंच को सूचित किया कि हेल्पलाइन नंबर पुलिस कदाचार की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए एक स्वतंत्र मंच के रूप में दिन-रात काम करेगा।

केंद्रीय संचार मंत्रालय ने इस विशेष हेल्पलाइन नंबर की अनुमति दी है। कुछ तकनीकी खामियों के कारण यह सेवा शुरू नहीं की गई। खामियों को दूर कर 15 दिन में इसे शुरू किया जाएगा। पिछले साल ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक रेगुलेशन ब्रिगेड (टीआरबी) के कर्मियों द्वारा देर रात यात्रा कर रहे एक दंपति से 60,000 रुपए की वसूली की घटना पर अदालत ने स्वत: प्रसंज्ञान लिया था। पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस अनिरुद्ध माई की बेंच ने सुझाव दिया था कि नागरिकों को पुलिस के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करनी चाहिए।

Story Loader