7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress 4th list of candidates : कांग्रेस ने आधी रात जारी की 40 प्रत्याशियों की लिस्ट, पत्नी, बेटा, समधी, दमाद को दिया गया टिकट, जानिए किसको कहां से मिला टिकट?

Congress 4th list of candidates: कांग्रेस ने देर रात 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस फेहरिस्त में बेटा, दमाद, पत्नी और समधी सबके नाम है। सूची में परिवार रजिस्टर की झलक ज्यादा दिखाई देती है।

2 min read
Google source verification
congress

congress

Congress 4th list of candidates : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने आधी रात को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एकमुश्त 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। यह सूची देख यूं लग रहा है कि किसी पार्टी का परिवार रजिस्टर हो। इस सूची में पार्टी ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर सांसद के परिवार वालों को टिकट दिया है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण दलाल को विधानसभा सीट पलवल से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल के दमाद सोमवीर श्योराण को बाढ़डा से टिकट दिया गया है। सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को जींद से ​कांग्रेस ने टिकट दिया है।

पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से टिकट दिया गया है तो हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण का कलायत से टिकट दिया गया है। वहीं वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का बेटा आदित्य सुरेजवाला करनाल से और बड़खल से पूर्व सासंद महेंद्र प्रताप का बेटा विजय प्रताप चुनावी मैदान में है। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्त को भी जींद से टिकट दिया गया है।

सिर्फ भाजपा ने उतारे 90 प्रत्याशी

अब तक सिर्फ भाजपा ने चुनाव में अपने 90 प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस ने 40 की सूची के साथ कुल 81 प्रत्याशी और आप ने पांचवी सूची के साथ कुल 70 प्रत्याशी मैदान में उतार हैं। हरियाणा में नामांकन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है।