7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए

Delhi Election Congress Announcement: राजधानी दिल्ली में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। इसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025

Delhi Election 2025: कांग्रेस (Congress) ने आज युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। इसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी। इसकी घोषणा राजधानी दिल्ली में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) द्वारा की गई।

शिक्षित बेरोजगार को मिलेंगे 8500 रूपए

पायलट ने कहा कि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा वो चाहे लड़का हो या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे। युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये महीना मिलेगा।

बोले कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन

इस दौरान कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा, ''दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है।

कांग्रेस ने पुरे किए वादे

योजना की घोषणा के दौरान पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा, ''युवा उड़ान योजना हम उनके लिए लेकर आएंगे जो शिक्षित हैं लेकिन बेरोज़गार हैं। बेरोज़गारी की वजह से युवा नशे की तरफ भी बढ़ रहे हैं। जो युवा इसमें रजिस्टर करेंगे उनको हम प्राइवेट कंपनी में कौशल विकास का काम भी करवाएंगे ताकि अगर वह उसमें कहीं आगे बढ़ना चाहे तो उनको सरकार उसमें भी सपोर्ट करेगी।" देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में राजमहल और शीशमहल की राजनीति चल रही है, हम उससे हटकर युवाओं के लिए कुछ कर रहे हैं। इससे पहले भी हम महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना गरंटी दे चुके हैं और कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है।

ये भी पढ़े: Delhi Election: 'चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान,' अरविंद केजरीवाल का BJP पर पलटवार