27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता, कांग्रेस ने बनाया था उम्मीदवार, कहा- ‘वहां होता था रोज अपमानित’

2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
rohan.jpg

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए रोहन गुप्ता गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। हालांकि रोहन गुप्ता ने पहले ही चुनावी मुकाबले से अपने कदम पीछे खींच लिए थे।

रोहन गुप्ता के निष्ठा बदलने के फैसले को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया। उन्होंने यह कदम कांग्रेस के एक अन्य पूर्व प्रवक्ता गौरव वल्लभ के भी भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद उठाया है।

कांग्रेस ने बनाया था अहमदाबाद पूर्व से उम्मीदवार

गुप्ता का भाजपा में जाना अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबले से हटने के बाद हुआ, कांग्रेस ने उन्हें 12 मार्च को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए, गुप्ता ने "लगातार अपमान" और "चरित्र हनन" के उदाहरणों दिए। कथित तौर पर पार्टी के मीडिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर आरोप लगाए।

एक्स पर साझा किए गए एक त्याग पत्र में, गुप्ता ने खुलासा किया कि उनका निर्णय उनके पिता द्वारा बताए गए कष्टदायक अनुभवों से प्रभावित था, जो पिछले चार दशकों से विश्वासघात और तोड़फोड़ के संबंध में गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे हैं।

गुप्ता 12 मार्च को कांग्रेस द्वारा घोषित 43 उम्मीदवारों में से थे, जिनमें गुजरात के सात उम्मीदवार शामिल थे, जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने हैं। परिणाम 4 जून को सामने आएगा, जिसमें भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य की सभी 26 सीटों पर अपनी क्लीन स्वीप को दोहराने पर नजर गड़ाए हुए है।