
गौरव वल्लभ का कांग्रेस से इस्तीफ़ा, कहा- सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता
Lok Sabha Elections 2024 /strong>: देश में लोकसभा चुनाव शुरु होने में दो हफ्ते का ही समय बचा है और कांग्रेस से इस्तीफ़ों का सिलसिला थम नहीं रहा। अब कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। गौरव वल्लभ ने इसी के साथ कांग्रेस पार्टी के सत्ता से दूर रहने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं में दूरी बड़ गई है, जिससे पार्टी को नुकसान होता जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत विपक्ष तक की भूमिका सही से नहीं निभा पा रही है, जिससे आम कार्यकर्ता नाराज है।
‘मैं कर्म से हिंदू हूं, सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता’
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए गए इस्तीफ़े में लिखा कि पार्टी नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल नहीं समझ पा रही है। इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित महसूस कर रहा है। मैं राम मंदिर पर पार्टी के स्टैंड से क्षुब्ध हूं। मैं कर्म से हिंदू हूं। मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता। पार्टी और गठबंधन के कई लोग सनातन विरोधी नारे लगाते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। मैं सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे नहीं दे सकता, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।’
Published on:
04 Apr 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
