
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election Results) के रिजल्ट की आज घोषणा का दिन है। दोनों पार्टियां इस चुनावी अखाड़े में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और मीडिया से बात करते हुए दोनों पार्टी के नेता अपना बयान दे रहें हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में और हरियाणा चुनाव में बीजेपी (BJP) अपनी सरकार बचा पाती या फिर आज कांग्रेस (Congress) कोई करिश्मा दिखाएगी। एग्जिट पोल ने पहले ही दोनों पार्टियों को कस्मकश में दाल दिया है। अब यह मुकाबला काफी दिलचस्प है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।"
90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा। लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किये जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा।
Updated on:
08 Oct 2024 01:28 pm
Published on:
08 Oct 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
