27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का माफी मांगने से इंकार, कहा- इसका सवाल ही नहीं उठता

Rahul Gandhi Modi Surname Case: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि यह माफी मांगने का कृत्य नहीं है। इस मामले में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

2 min read
Google source verification
मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का माफी मांगने से इंकार

मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का माफी मांगने से इंकार

Rahul Gandhi Modi Surname Case: मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा और सांसदी खोने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। सूरत कोर्ट के फैसले पर गुजरात हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद राहुल गांधी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जहां जल्द ही इस मामले में सुनवाई होनी है। सर्वोच्च अदालत के फैसले से पूर्व बुधवार को इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई। राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है। मोदी सरनेम केस में माफी की बात पर राहुल गांधी का साफ कहना है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। पहली नजर में इस केस में मानहानि का मामला बनता ही नहीं है। दरअसल राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इस बात की जानकारी दी।


गुजरात हाई कोर्ट ने सजा रखी है बरकरार

इस मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। लेकिन पिछले महीने गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।


4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आपराधिक प्रक्रिया के साथ न्यायिक प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग जैसा होगा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 4 अगस्त को सुनवाई करेगा। उस दिन तय होगा कि राहुल गांधी की सजा बरकरार रहती है या उन्हें राहत मिलती है। यदि राहुल की सजा बरकरार रही तो 2024 के चुनाव में भी वह लड़ नहीं सकेंगे।

यह भी पढ़ें - मोदी सरनेम केस: राहुल गांधी को SC से राहत नहीं, पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस