
Congress leaders' flower on ear during Karnataka Assembly, What's the significance
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेसी नेताओं ने राज्य में BJP की बसवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ बड़े ही अनोखे अंदाज में विरोध किया। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार यानी आज कांग्रेस के तमान नेता कान में फूल लगाकर कर्नाटक विधानसभा पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं ने इसे कीवी मेले हूवु अभियान का हिस्सा बताया। इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले बजट और 2018 के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया और लोगों को फूल बनाया।
जैसे ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विधानसभा में बजट पेश करने के लिए खड़े हुए तो पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित अन्य नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके साथ ही सिद्दारमैया ने कहा कि कान में फूल लोगों को चेतावनी देने के लिए लगाया है कि सरकार का एक और बजट से कैसे लोगों को धोखा देने जा रही है। सिद्दारमैया ने दावा किया कि सरकार फिर अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं करेगी, राज्य में तमाम स्तर पर भ्रष्टाचार है।
भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ किया हर तरह का धोखा: कर्नाटक कांग्रेस
कर्नाटक कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि "लैपटॉप आवंटन से लेकर छात्रवृत्ति तक भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ हर तरह से धोखा किया है। एससी, एसटी छात्रवृत्ति के 4500 हजार करोड़ रुपये पहले से ही लंबित हैं। क्या वही नहीं देने वाले बजट की घोषणाओं को पूरा करेंगे?" इसके साथ ही एक और ट्वीट के जरिए कहा कि "किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करने वाली सरकार ने एक भी किसान हितैषी योजना लागू नहीं की। कर्नाटक किसान आत्महत्या में दूसरे स्थान पर है। यह डबल इंजन सरकारों के योगदान के कारण इस स्थिति तक पहुंचा है। किसानों को न समर्थन मूल्य, न कर्जमाफी, न ब्याज।"
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 'भू सिरी' योजना की घोषणा
बजट सत्र को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 से किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक लोन की सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि "इस साल 30 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया जाएगा।" इसके साथ ही उन्होंने 'किसान क्रेडिट कार्ड' धारकों के लिए एक नई योजना 'भू सिरी' के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की, जिससे किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक खरीदने में सुविधा होगी।
Published on:
17 Feb 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
