
कनाडा में कुछ महीने पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पर बोलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का षणयंत्र रचने का आरोप लगाया। इसेक बाद से लगातार भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए है। वहीं, खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि निज्जर गुरुद्वारों से फंड जुटाकर ट्रूडो की पार्टी को देता था।
पाकिस्तान की जगह कनाडा ने लिया
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी राय रखते हुए कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर मेरे दादाजी की हत्या करने वाले हत्यारों का दाहिना थ था। जब वह 1993 में वहां गया तो वहां उसे नागरिकता मिल गई। निज्जर उसके जैसे 10 सर्वाधिक वॉन्टेड गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों में से एक था। बाकि के आठ कनाडा में ही बैठे हुए हैं। पाकिस्तान की जिस तरह की छवि थी अब कनाडा ने उसका रूप ले लिया है।
गुरुद्वारों से फंड जुटाकर ट्रूडो की पार्टी को देता था निज्जर
बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब की नसों में ड्रग्स घोलने के काम कनाडा में बैठे निज्जर जैसे लोग कर रहे हैं। निज्जर एंड कंपनी ने वहां के गुरुद्वारों पर कब्जा कर रखा है। उन गुरुद्वारों से जो चढ़ावा चढ़ता वह सारा पैसा ट्रूडो की पार्टी को जाता है।
कांग्रेस सांसद ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि उन्होंने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर वहां रह रहे स्टूडेंट्स की परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैंने कल संसद में पीएम मोदी के साथ कनाडा में छात्रों के संबंध में चर्चा की कि कनाडा में भारत के सात लाख छात्र हैं, जिसमें 5 लाख पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।
ये छात्र बड़ी ही परेशानियों को झेल कर कर वहां गए हैं, किसी को अपनी जमीन बेचनी पड़ी। ऐसे में उनके सामने परेशानियां आएंगी। इस पर मुझसे पीएम ने कहा कि वे इसका ध्यान रखेंगे।
कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने रद्द किया वीजा सेवा
इसके बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह सेवा अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कर दी गई है।
Published on:
21 Sept 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
