25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

No Confidence Motion : लोकसभा में आज से शुरू होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोलेंगे

Debate on No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा होगी। यह चर्चा तीन दिनों तक चलेगी। चर्चा के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब देंगे। इस चर्चा में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी शामिल होंगे।  

2 min read
Google source verification
लोकसभा में कल से शुरू होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोलेंगे

लोकसभा में कल से शुरू होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोलेंगे

Debate on No Confidence Motion: मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा होगी। इस चर्चा में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी बोलेंगे। मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल हुई। इस फैसले के बाद राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद पहुंचे। अब वो अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते दिखेंगे। मालूम हो कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। जिसे लोकसभा सांसद ओम बिड़ला ने मंजूर कर लिया था। अब इस पर आज से चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन चर्चा होगी। अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब देंगे। पीएम मोदी मणिपुर हिंसा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखेंगे।


10 अगस्त को पीएम मोदी देंगे जवाब

उल्लेखनीय हो कि लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के आखिरी दिन इसका जवाब दे सकते हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग के कारण संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा है।


कार्ति चिदंबरम बोले- हम नैतिक तर्क जीतेंगे

अविश्वास प्रस्ताव चर्चा पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी और यह तीन दिनों तक चलेगा। हम मुद्दे बनाएंगे...मुझे यकीन है कि हम यह नैतिक तर्क जीतेंगे। मालूम हो कि अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष की हार तय है। क्योंकि उसके पास संख्या बल नहीं है। लेकिन इसके बाद भी विपक्ष मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को बोलने के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से इसे सदन में लेकर आई थी।



अविश्वास प्रस्ताव पर संख्या बल

अविश्वास प्रस्ताव पर संख्याबल की बात करें तो 545 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है। एनडीए के सबसे प्रमुख घटक दल बीजेपी के पास ही अकेले 300 से अधिक सीटें हैं। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास क़रीब 141 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। वहीं सहयोगी पार्टियों को जोड़ दें तो एनडीए के पास 329 सांसदों का समर्थन है।

यह भी पढ़ें - आंकड़ों में 'INDIA' NDA से काफी पीछे, फिर क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव?