17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, कांग्रेस के PM फेस पर मल्लिकार्जुन खड़गे का मजेदार जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है। इस समय अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपने-अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में आज मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस डेलीगेट्स से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बाद में उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। कांग्रेस के पीएम फेस से जुड़े सवाल पर खड़गे ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। मतलब कि अभी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव ही हो रहा है। चुनाव के बाद नतीजे आ जाने दीजिए। लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है। अभी पीएम फेस की कोई चर्चा नहीं है।

Google source verification