25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में कांग्रेस ने अपने विधायक को किया सस्पेंड, घर पह लहरा रहे थे भाजपा का झंडा

Congress: पंजाब में कांग्रेस ने आज अपने विधायक विधायक संदीप जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Congress suspends its MLA in Punjab, matter related to BJP

पंजाब में कांग्रेस ने आज अपने विधायक विधायक संदीप जाखड़ को निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। बता दें कि वह पंजाब के भाजपा प्रदेश प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं। सुनिल जाखड़ कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे। लेकिन उन्होंने इस साल पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब ईकाई का प्रमुख भी बना दिया था। सुनिल के भाजपा में जाने के बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी संदीप को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

पार्टी विरोधी गतिविधी करने का आरोप

विधायक संदिप को निलबिंत करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 अगस्त को पत्र जारी किया गया है। जिसमें जाखड़ को लिखा गया है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत दी है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल हैं। इसमें संदीप संदीप जाखड़ पर 4 आरोप हैं। पहला वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा भी शामिल है।

पंजाब विधानसभा के सीएलपी को भेजा गया लेटर

इसपर सोच-विचार कर डीएसी ने आपको तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है। पत्र की कॉपी कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणूगोपाल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग व पंजाब विधानसभा के सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को भेजी गई है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार, PTI में रखते है नंबर दो कि हैसियत