31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ex CM और कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने अपने बेटे को दिया चुनाव हारने का आशीर्वाद, बेटा बीजेपी से लड़ रहा है चुनाव

Kerala Ex CM wishes his son will looses in Loksabha Election 2024: कांग्रेस नेता एके एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान अपने ही बेटे अनिल एंटनी के चुनाव हारने की कामना कर डाली। एके एंटनी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
anil_antony_1.jpg

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने आज कहा कि उनके बेटे अनिल के एंटनी जो केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उसको चुनाव हारना चाहिए। एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बेटा हार जाए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी ही चुनाव जीतें।

कांग्रेस मेरा धर्म: एके एंटनी

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने की हरकत को भी 'गलत' बताया। अपने बेटे की राजनीति और बीजेपी में शामिल होने के फैसले के बारे में बार-बार पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए एके एंटनी ने कहा, "कांग्रेस मेरा धर्म है"।

अनिल एंटनी ने बीते साल छोड़ दी थी कांग्रेस पार्टी

एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने पिछले साल अप्रैल में कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। अनिल एंटनी केरल कांग्रेस के प्रमुख सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का डिजिटल मीडिया प्रभारी समेत पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशंस सेल के विभिन्न पदों पर काम किया। वर्ष 2024 में जनवरी में पीएम मोदी पर बनी एक विवादित डॉक्युमेंट्री पर बयान देकर वह भी विवादों में आ गए और आखिरकार कांग्रेस से मनमुटाव होने के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- 'हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं'