
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
Bihar Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस ने नई टीम को नए जोश के साथ मैदान में उतार दिया है। इसके चलते कांग्रेस संगठन के लोग सड़क पर संघर्ष करते दिख रहे हैं। राजद के साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने रणनीति तैयार की है कि वह जमीन पर मजबूत होने का प्रयास करेगी ताकि गठबंधन में रहते हुए भी सम्मानजनक सीटों के लिए सहयोगी से सौदेबाजी की जा सके।
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को बिहार के नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की।
कांग्रेस आलाकमान ने बैठक में सीधे तौर पर संदेश दिया कि जनता जेडीयू-भाजपा गठबंधन की नीतीश सरकार से नाराज है, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए इंडिया गठबंधन की मजबूती के साथ कांग्रेस की मजबूती भी जरूरी है। नेताओं को निर्देश दिए गए कि गठबंधन और राजद के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया जाए, लेकिन तैयारी अकेले चुनाव लड़ने जैसी भी की जाए।
बैठक में ऐलान किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव वह अपनी सहयोगी आरजेडी के साथ ही लडे़गी। पार्टी ने कहा कि बीजेपी को हराना अभी सबसे बड़ा लक्ष्य है।
कांग्रेस ने बिहार में पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए कृष्णा अल्लावरू जैसे युवा नेता को प्रदेश प्रभारी बनाकर भेजा, जिन्होंने युवा नेता कन्हैया कुमार के साथ बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदेश में पदयात्रा शुरू करवा दी।
प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह की छुट्टी कर दलित नेता राजेश कुमार को बिहार की कमान सौंप दी। आलाकमान ने बिहार में अपनी रणनीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी की नियुक्ति कर गठबंधन सहयोगी राजद को संदेश दिया है कि जीतने वाली सीटों पर चुनाव लड़ने का हक मांगेगी। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 7 अप्रैल को एक बार फिर बिहार दौरे पर जाएंगे।
Published on:
26 Mar 2025 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
