Video : गैस सिलेंडर को लेकर स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास का विवादित बयान, मचा हंगामा
राहुल गांधी की सांसदी छिनने के बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज संसद से लेकर सड़क तक सत्याग्रह किया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गैस सिलेंडर को लेकर हमला बोला और एक विवादित टिप्पणी कर डाली। जिस पर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने कहा कि, आज आप लोगों ने उसी 'mehangayi daayan' को ₹1100 एलपीजी के रूप में darling बनाकर बैठाया हुआ है। मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही कोटा किया है जो ₹400 सिलिंडर वाली महंगाई आप लोगों को 'daayan' नजर आती थी। अब क्या स्मृति को वहीं महंगाई डार्लिंग नजर आती है।