30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में अरविंद केजरीवाल, महिला सम्मान योजना पर बवाल

Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की 2100 रुपए वाली महिला सम्मान योजना शुरू होने से पहले ही जांच के घेरे में आ गई है।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal Delhi

Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की 2100 रुपए वाली महिला सम्मान योजना शुरू होने से पहले ही जांच के घेरे में आ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने शनिवार को मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को चिट्टियां लिखकर योजना के नाम पर गैर सरकारी लोगों द्वारा जनता का निजी डेटा इकट्ठा करने की जांच करने और कानून के अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसके अलावा आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोप की जांच के भी दिए निर्देश

एलजी के प्रधान सचिव ने पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोपों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर बॉर्डर पर वाहनों की जांच करें और मुख्य सचिव, चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दें। उन्होंने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के घर पर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मचारियों की मौजूदगी के आरोपों की भी जांच करने के निर्देश देते हुए पुलिस कमिश्नर से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा महिला सम्मान योजना से बौखला गई है। यह आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, केंद्र सरकार से आया है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले संकट में केजरीवाल, LG ने इस मामले में ED को दी केस चलाने की अनुमति

एलजी ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया आदेश

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महिला सम्मान योजना को बंद कराने का आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है। इसके साथ ही राजधानी में कानून व्यवस्था लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी उनको काम करने नहीं दे रही है। वह दिल्ली की जनता की सेवा करना चाहते है। लोगों के लिए लाई गई योजना को बंद करवाना चाहते है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया

दोनों योजनाओं से लोग थे खुश: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना दोनों योजनाओं से लोग खुश थे और चंद दिनों में लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। बीजेपी इन योजनाओं से पूरी तरह से बौखला गई और बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन करके बोला कि चुनाव तो खत्म हो गया। कई सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। तब इन्होंने ठान लिया था कि किसी भी तरह से इन योजनाओं को बंद करना है। इन्होंने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ने की कोशिश की। आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए है कि जांच होगी। आज ये जांच के नाम पर योजनाओं को बंद करना चाहते है जो कि अभी शुरू भी नहीं हुई।

Story Loader