21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में हमास नेता खालिद के वर्चुअल संबाेधन से विवाद, BJP ने की कार्रवाई की मांग

Hamas leader Khalid: केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया था, जिसके बाद बवाल मच गया।

2 min read
Google source verification
 Controversy over virtual address of Hamas leader Khalid in kerala

केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली में हमास के नेता खालिद मशेल के वर्चुअल भाषण से घमासान मच गया है। सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से आयोजित इस युवा प्रतिरोध रैली में 'बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको' के नारे भी लगे। सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग है। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।


कार्यक्रम का आधिकारिक लिंक शेयर किया

बीजेपी प्रवक्ता अनिल के एंटनी ने कहा कि केरल के मलप्पुरम में 'सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट' ने आतंकवादी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल को बड़ी तादाद में लोगों को संबोधित करने के लिए बुलाया था। मशेल इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल हुआ था।

उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इवेंट का आधिकारिक लिंक शेयर और कहा कि केरल में आखिर हो क्या हो रहा है? हम जो कट्टरपंथी आंदोलन देख रहे हैं, वह INDI गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPIM) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के अनियंत्रित समर्थन का नतीजा है।

आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने हमास नेता की भागीदारी को लेकर केरल पुलिस पर सवाल उठाते हुए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के प्रमुख सहयोगी आइयूएमएल ने भी गाजा में हमलों की निंदा करते हुए उत्तरी कोझिकोड में रैली का आयोजन किया।

फिलिस्तीन के समर्थन में केरल में प्रदर्शन

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया और लोगों को संबोधित किया था। इस रैली में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: वंदे साधारण के पांच मार्गों को मंजूरी, सभी डिब्बे सेंकेंड क्लास के होंगे