27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले, 38,945 मरीज हुए स्वस्थ्य, रिकवरी रेट पहुंचा 97.68 प्रतिशत

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (covid-19) के 30,773 नए मामले दर्ज (corona new case) किए गए। यह शनिवार को सामने आए मामलों से 13.7 प्रतिशत कम हैं। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 38,945 मरीज स्वस्थ्य हुए और इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है।

2 min read
Google source verification
कोरोना महामारी से राहत

कोरोना महामारी से राहत

नई दिल्ली। एक साल से कोरोना महामारी (Covid-19) से जूझ रहे भारत को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,773 नए मामले दर्ज (corona new case) किए गए। यह शनिवार को सामने आए मामलों से 13.7 प्रतिशत कम हैं। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 38,945 मरीज स्वस्थ्य हुए और इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है। वहीं बीते दिन इस महामारी से 309 मरीजों की मौत हो गई।

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 33 लाख 81 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक इस महामारी को हराकर 3 करोड़ 34 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 3 लाख 32 हजार 158 लोग (corona positive) अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक केरल (corona in kerala) और महाराष्ट्र (corona in maharashtra) जैसे राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बीते दिन केरल में कोरोना के कुल 19,352 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 लाख 88 हजार 840 हो गई और 143 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के एक्विट मामलों की संख्या 2 लाख (covid-19 active case) से अधिक है।

वहीं कोरोना की तीसरी लहर की खबरों (third wave of corona) के बीच कोरोना टीकाकरण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 सितंबर तक देशभर में 80 करोड़ 43 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15.59 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।