26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लगातार 5वें दिन सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए केस, 295 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (COVID-19) मामलों में उतार-चढाव लगातार जारी है। देश में लगातार पांचवें दिन 30 हजार से ज्यादा कोरोना (corona new case) मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 30,256 नए कोरोना केस आए और 295 कोरोना संक्रमितों (corona positive) की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
भारत में कोरोना

भारत में कोरोना

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (COVID-19) मामलों में उतार-चढाव लगातार जारी है। देश में लगातार पांचवें दिन 30 हजार से ज्यादा कोरोना (corona new case) मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 30,256 नए कोरोना केस आए और 295 कोरोना संक्रमितों (corona positive) की मौत हो गई। गनीमत यह है कि इस अवधि में 43,938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख के पार

आंकड़ों के मुताबिक इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत (corona death) हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार लोग इस महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य भी हुए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना के एक्टिव मामलों (covid-19 active case) में 13,977 केस कम हो गए। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 18 हजार 181 है, जिनका इलाज चल रहा है।

केरल में कोरोना का हाल

वहीं केरल (corona in kerala) , महाराष्ट्र (corona in maharashtra) समेत कई राज्यों में बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। केरल में रविवार को कोविड के 19,653 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 8 हजार 493 हो गई। वहीं बीते दिन इस महामारी से 152 अन्य मरीजों की मौत हुई और मृतकों की तादाद 23,591 हो गई है। इस दौरान 26,711 लोग कोरोना महामारी को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए। राज्य में अब तक 43 लाख 10 हजार 674 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंं: 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले, 38.945 मरीज हुए स्वस्थ्य, रिकवरी रेट पहुंचा 97.68 प्रतिशत

अगर देश में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 सितंबर तक देशभर में 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 37.78 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग