
भारत में कोरोना
नई दिल्ली। भारत में कोरोना (covid-19) मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। लगातार 5 दिनों तक 30 हजार से अधिक नए मामले (corona new case) सामने आने के बाद देश में एक बार फिर से मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना (covid-19) के 26,115 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 252 संक्रमितों की जान चली गई। अच्छी बात यह है कि रोजाना कोरोना के सक्रिय मामले (corona active case) कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 34,469 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और 8,606 एक्टिव केस कम हो गए।
कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख के पार
इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों (covid-19) की संख्या बढ़कर कोरोना कुल 3 करोड़ 35 लाख 4 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 45 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक 3 करोड़ 27 लाख 49 हजार लोग इस महामारी (corona) को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (covid-19 active case) की बात करें तो फिलहाल 3 लाख 9 हजार 575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना
आंकड़ों की मानें तो कोरोना (corona) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल (covid-19 in kerala) में बीते दिन कोरोना के 15,692 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही केरल में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 185 हो गई है, इनमें से 23,683 मरीजों की मौत हो गई है। केरल के अलावा महाराष्ट्र (corona in maharashtra) में भी बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।
तीसरी लहर और कोरोना टीकाकरण
कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की खबरों के बीच भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination) को भी तेज कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 96.46 लाख टीके (covid vaccine) लगाए गए।
कोरोना मृत्युदर 1.33 फीसदी
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.72 फीसदी है, वहीं एक्टिव केस सिर्फ 0.95 फीसदी हैं।
Published on:
21 Sept 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
