scriptदिल्ली, मुंबई में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए देशभर में कैसे हैं हालात | corona cases update in india today | Patrika News

दिल्ली, मुंबई में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए देशभर में कैसे हैं हालात

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 03:27:26 pm

Submitted by:

Arsh Verma

देश में एक बार फिर से कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी पकड़ ली है। एक्सपर्ट्स ने मुमई में कम्युनिटी स्प्रेड होने की संभावना की है। जानिए क्या है पूरे देश में कोरोना की स्तिथि।

corona_new_variant_omicron.png

Corona Alert

कोरोना एक बार फिर अपने संक्रमण की गति को बढ़ा रहा है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना का खतरा ज्यादा है। आपको बता दें कि शनिवार को मुंबई में 6,347, दिल्ली में 2,716, कोलकाता में 2,398 कोरोना के नए मामले सामने आए। देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1400 पार हो गई है जिसमे की सबसे ज्यादा 460 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में हैं।
क्या है देशभर में हाल:
देशभर में अब कोरोना के 1 लाख 4 हजार 781 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना का नया वेरिएंट Omicron भी लोगो में डर फैला रहा है। देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1400 के पार हो गई है जिसमे कि सबसे ज्यादा 460 मरीज महाराष्ट्र में हैं।

अब तक कितने मरीजों की हुई मौत, कितने हुए ठीक:
देश में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 24 घंटे में 22 हजार 775 नए मरीज मिले हैं। ये आंकड़े एक दिन पहले मिले डाटा से 35.9 प्रतिशत ज्यादा हैं। शनिवार को देश में कोरोना के कुल 406 मरीजों की मौत हुई जबकि 8 हजार 949 मरीज ठीक होकर घर लौटे।
मुंबई में कम्युनिटी स्प्रेड होने की संभावना:
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब मुंबई में तेजी से पैर पसार रहा है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि वहां पर ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर ना कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है और ना ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग संभव हो पा रही है।

दिल्ली:
दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। मामले जिस स्पीड से बढ़ रहे हैं, कहा जा रहा है कि राजधानी में जल्द और सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी 3.6 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। इससे पहले शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए थे।

उत्तरप्रदेश:
उत्तरप्रदेश में शनिवार को 383 नए मामले सामने आ गए हैं। बीते 24 घंटों में हुई 1,93,549 सैम्पल की जांच में कुल 383 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच 31 लोग ठीक भी हो गए हैं। यूपी में वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस 1211 हैं, जबकि 16,87,859 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

राजस्थान:
राजस्थान में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना के कुल 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 121 मरीज मिल चुके हैं। खासबात ये कि इनमें से 52 मरीज शनिवार को मिले हैं।

अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति:
तामिलनाडु में कोरोना के आज 1470 नए मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक में भी लंबे समय बाद मामले फिर हजार पार चले गए हैं। अकेले बेंगलुरु में 810 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। गोवा में भी स्थिति अब खराब होने लगी है। वहां पर संक्रमण दर 6.25% पर पहुंच गया है।मामलों की बात करें तो 24 घंटे में 310 केस सामने आ गए हैं।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने लगे हैं। अकेले कोलकाता में आज कोविड के 2398 मामले सामने आए हैं। पूरे बंगाल की बात करें तो आज 4512 केस दर्ज किए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. उत्तराखंड में भी पिछले 24 घंटे में 118 नए मरीज मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो