29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Vaccination: 12 से 14 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेंगे टीके

कोरोना वायरस से जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सरकार लगातार वैक्सीनेशन को लेकर बड़े कदम ले रही है। इसी कड़ी में अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी टीकाकरण करो लेकर घोषणा कर दी गई है। इसी वर्ष मार्च से इस एज ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Corona Vaccination for 12 to14 years children from March

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बच्चों के टीकाकरण पर जोर बढ़ गया। तीन फरवरी से जहां 15 से 18 वर्ष आयुके बच्चों को वैक्सीन दी जाने लगी है, वहीं अब 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ष वाले बच्चों के लिए भी वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। मार्च के महीने में इस एज ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप (NTAGI) के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने सोमवार को ये एलान किया है।

देश में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो जाएगा। एनजीएजीआई के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने कहा है कि चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है। इसमें और तेजी लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एज ग्रुप वालों को इसमें शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेँ - सरकार का निर्देश, बिना वैक्सीन लगाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री

अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि मार्च तक 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण पूरा हो जाएगा। ऐसे में अगले चरण में बच्चों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

देश में 7.5 करोड़ किशोर

डॉक्टर अरोड़ा के मुताबिक, देश में 15-18 आयु वर्ग के 7.5 करोड़ लोग हैं। इनमें से 3.45 करोड़ किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं। बता दें कि किशोरों को भारत बायोटेक की कोवाक्सिन लगाई जा रही है।
यही नहीं इस टीके को लगवाने वालों को 28 से 42 दिन के अंदर वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा रही है। यही वजह है कि मार्च तक टीएनजर्स के टीकाकरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। वहीं इसके बाद 12 से 14 साल वाले बच्चों का टीकाकरण पूरे जोर-शोर से शुरू किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में Corona Weekend Lockdown की घोषणा, OPD सेवाएं भी रहेंगी बंद

बता दें कि सरकार ने 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू किया था। वहीं 10 जनवरी से हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वॉरियर्स को भी वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी जारही है। इसके साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को भी कोरोना की प्रीकॉशन डोज दी जा रही है।

Story Loader