scriptदेश में कोरोना के 27409 नए केस, जानिए बीते 24 घंटे में कितने लोगों ने गंवाई जान | Coronavirus In India Report 27409 Fresh Cases with 347 Death Last 24 Hours | Patrika News

देश में कोरोना के 27409 नए केस, जानिए बीते 24 घंटे में कितने लोगों ने गंवाई जान

Published: Feb 15, 2022 09:48:21 am

देशभर में कोरोना वायरस महामारी से जंग जारी है। लगातार इनके मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मौत के आंकड़े में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है।

Coronavirus In India Report 27409 Fresh Cases with 347 Death Last 24 Hours

Coronavirus In India Report 27409 Fresh Cases with 347 Death Last 24 Hours

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। लगातार इनके मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर होती दिख रही है। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक लगातार कोविड 19 के चलते लगाई गई पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से छूट दे रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में खासी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सरकारें एक बार फिर जिदंगी को पटरी पर लाने के लिए लगातार कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,740 नए केस मिले हैं। वहीं 82.7 हजार मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में जो आंकड़ा सामने आया है वो 76 दिन का सबसे न्यूनतम आंकड़ा है। यानी करीब ढाई महीने बाद देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें – Corona Cases in India: कोरोना की स्पीड पर लगा ब्रेक, 24 घंटे में नए मरीज और मौत का आंकड़ा भी गिरा

https://twitter.com/ANI/status/1493430031313678339?ref_src=twsrc%5Etfw

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में जहां कमी देखने को मिल रही है, वहीं मौत के आंकड़े में भी कुछ राहत सामने आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 347 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
तीसरी लहर के पीक से तुलना करें तो मामलों में 93 फीसदी की गिरावट हुई है। 20 जनवरी को पीक पर 3.47 लाख नए केस मिले थे।

देश में जहां दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं, कोरोना के सक्रिय केस में कमी देखने को मिली है। फिलहाल देश में 4,23,127 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह 6 जनवरी के बाद सबसे कम है।

तब 3.71 लाख लोगों का इलाज चल रहा था। तीसरी लहर में 23 जनवरी को सबसे ज्यादा 22.49 लाख एक्टिव केस सामने आए थे।
इसी तरह 14 फरवरी को ठीक होने वाले लोगों की संख्या 82,788 रही, जो कि 11 जनवरी के बाद सबसे कम है। तब 60,405 लोगों ने इस बीमारी को मात दी थी। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 2.23 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं अब तक कुल रिकवरी 4,17,60,458 है।
कोरोना से जंग के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक देश में 173.42 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – तीसरी लहर में कोरोना से 153 की मौत, अब खत्म हो जाएगा कोरोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो