
Covishield 2nd dose gap
नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक बार फिर भारत में कोरोना ( Coronavirus in India ) वायरस रोधी वैक्सीन कोविशील्ड के बीच मौजूदा अंतराल ( Covishield 2nd dose gap ) को कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। अंतिम फैसला लेने से पहले टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ने सरकार से इस वैक्सीन की दो डोज में अंतराल कम करने का सुझाव दिया था।
भारत में कोरोना ( Coronavirus in India) वैक्सीन कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अभी 84 दिन का गैप रखा जाता है। अंतराल कम करने पर लोगों को कम समय में दोनों खुराक दी जा सकेगी। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। जिन्हें कोविशील्ड ( covishield ) की दोनों खुराक लग चुकी है, उन्हें एक खुराक लेने वालों की तुलना में संक्रमण का खतरा कम रहता है। डेल्टा वैरिएंट के कारण कोरोना इंफेक्शन बढ़ने की वजह से दोनों डोज के बीच अंतराल कम करने पर विचार किया जा रहा है।
24 घंटे में वैक्सीन की दी गईं 80 लाख डोज
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया स बातचीत में बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में वैक्सीन की 80 लाख खुराकें दी गईं हैं। आज की ही बात करें तो 47 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन की गति को और तेज किया जा सकता है।
केरल में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
स्वास्थ्य सचिव ने राजेश भूषणा ने कहा कि अकेले केरल में कोरोना वायरस के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय केस के मामले में केरल की भागीदारी 51% है। महाराष्ट्र में 16% और बाकी तीन राज्यों का योगदान देश के 4 से 5 फीसदी है।
46 हजार नए मामले आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 58 फीसदी मामले केरल से सामने आए हैं। बाकी राज्यों में अभी भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट का रुख जारी है।
Updated on:
26 Aug 2021 06:18 pm
Published on:
26 Aug 2021 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
