
Coronavirus Updates : बीते 24 घंटे में 3038 Covid-19 के नए केस मिले, 9 की मृत्यु हुई
देश में कोरोनावायरस केस के मामले में आज दूसरे दिन मंगलवार 4 अप्रैल को भी थोड़ी कमी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 3038 नए मामले सामने आए हैं। कोरोनावायरस के इन मामलों की वजह से देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 21,179 पहुंच गई है। 3 अप्रैल सोमवार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3641 थी। जिस वजह से देश में सक्रिय मामले 20,219 हो गए थे। जबकि, रविवार 2 अप्रैल को 3824 कोविड-19 केस दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, देश में ओमिक्रोन के सब.वैरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर कोराना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी खुद रोडमल नागर ने दी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से परीक्षण कराने का आग्रह किया। 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में मॉक ड्रिल की जाएगी।
देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हुई
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार 4 अप्रैल सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू.कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई। संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं।
अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त
मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड.19 रोधी टीकों की 220ण्66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
UP में कोरोनावाश्रस एक्टिव केस 500 पर
स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सक्रिय कोरोनावायरस के 91 नए मामलों के साथ 500 का आंकड़ा पार कर गया है। नए मामलों में लखनऊ में 13, गौतम बुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और ललितपुर में 20 शामिल हैं। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 20 थी।
कर्नाटक में 284 नए मामले दर्ज किए गए
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बेंगलुरू में 100 से ज्यादा नए कोविड मामले सामने आए हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटों में पूरे राज्य में 284 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,410 हो गई। वहीं 132 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।
अप्रैल 2023 में कोरोनावायरस केस
1 अप्रैल - 2,994
2 अप्रैल - 3,824
3 अप्रैल - 3,641
Updated on:
04 Apr 2023 02:45 pm
Published on:
04 Apr 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
