
Coronavirus Updates : बीते 24 घंटे में 7,533 नए COVID-19 केस दर्ज, 53,852 हुए एक्टिव केस
Coronavirus Updates in 28 April देश में कोरोनावायरस के केसों में कुछ राहत मिली। गुरुवार को 9,355 कोरोनावायरस केस मिले थे। आज कोरोनावायरस केसों में कमी दर्ज की गई। शुक्रवार 28 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए। अभी तक देश में कुल कोरोनावायरस के 53,852 एक्टिव मामले पाए गए हैं। कोरोनावायरस ग्राफ देखेंगे तो कोविड-19 के केसों में कभी गिरावट तो तेजी देखी गई। 27 अप्रैल को 9,355 नए मामले दर्ज किए गए।
26 अप्रैल को कोरानावायरस के 9,629 नए केस और 29 मौते दर्ज की गई थी। उसके पहले 25 अप्रैल को 6,660, 24 अप्रैल को 7,178, 23 अप्रैल को 10,112 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 कोविड-19 केस पाए गए।
44 और मरीजों की मौत, जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,31,468 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है। इनमें वे 16 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
अभी 53,852 लोगों का चल रहा इलाज
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।
अभी तक कुल 4,43,47,024 लोग हुए संक्रमण मुक्त
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,43,47,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
भारत में कोरोनावायरस का इतिहास जानें -
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
Updated on:
28 Apr 2023 03:59 pm
Published on:
28 Apr 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
