6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Updates : कोरोनावायरस संक्रमण पर मनसुख मांडविया अलर्ट, कल करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार 7 अप्रैल को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

2 min read
Google source verification
mansukh_mandaviya.jpg

Coronavirus Updates : कोरोनावायरस संक्रमण पर मनसुख मांडविया अलर्ट, कल करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक

देश में अचानक कोरोनावायरस की रफ्तार बढ़ गई है। कोरोनावायरस जांच की रोजाना की रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पेशानी पर बल पैदा कर रही है। जनता भी चिंतित हो गई है पर सावधानी कम बरत रही है। बीते दो दिन में कोरोनावायरस के नए मामलों में करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कोरोनावायरस के 2300 से ज्यादा केस बढ़े हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जनता की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार 7 अप्रैल को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक में अलग-अलग राज्यों में कोरोनावायरस की स्थितियों को लेकर समीक्षा की जाएगी। कोरोनावायरस को लेकर जनता में जागरुकता और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूरे देश में 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगा।

बीते 24 घंटे में 5,335 नए कोरोनावायरस केस मिले

गुरुवार 6 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के पांच हजार से ज्यादा यानी 5,335 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पूर्व पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 केस सामने आए थे। इसके साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 हो गई है। इस दौरान 13 लोगों की जान गई। अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली में 509 कोरोनावायरस केस मिले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 509 मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1795 हो गई है। इसके अलावा नोएडा में 47 जबकि गाजियाबाद में कुल 13 मरीज कोविड-19 के मिले हैं।

220.66 करोड़ से ज्यादा को लगी कोविड-19 वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीन की अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है। इसके अलावा, करीब 95.20 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगी है।

प्रसार के पीछे कोविड-19 का नया स्वरूप जिम्मेदार - इन्साकॉग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि, देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है। इन्साकॉग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई। इसमें बताया गया कि ओमिक्रॉन और इसके उप स्वरूप देश में प्रमुख रूप से बने हुए हैं।

यह भी पढ़े - Coronavirus Updates : बीते 24 घंटे में 3038 Covid-19 के नए केस मिले, 9 की मृत्यु हुई