5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, IG समेत 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

Zahur Haider Zaidi: सीबीआई अदालत ने 18 जनवरी को आरोपी सूरज की हिरासत में मौत से संबंधित मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था।

2 min read
Google source verification

शिमला

image

Ashib Khan

Jan 27, 2025

Zahur Haider Zaidi

Zahur Haider Zaidi

CBI Court: शिमला के कोटखाई में 2017 को 16 वर्षीय स्कूली छात्रा के बलात्कार और हत्या के आरोपी की हिरासत में मौत होने के मामले में चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आईजी जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोषी पुलिस अधिकारियों में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज जोशी, उप-निरीक्षक राजिंदर सिंह, सहायक उप-निरीक्षक दीप चंद शर्मा, हेड कांस्टेबल मोहन लाल, सूरत सिंह और रफी मोहम्मद के साथ कांस्टेबल रंजीत सटेटा शामिल हैं। 

कोर्ट से वकीलों ने की नरमी बरतने की अपील

दरअसल, दोषियों के वकीलों ने सजा पर सुनवाई के दौरान उनकी उम्र, पारिवारिक जिम्मेदारियों और अच्छी सेवा रिकॉर्ड का हवाला देते हुए नरमी बरतने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने दोषी पुलिस अधिकारियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही दोषियों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

पुलिस हिरासत में आरोपी की हुई थी मौत

बता दें कि इससे पहले सीबीआई अदालत ने 18 जनवरी को आरोपी सूरज की हिरासत में मौत से संबंधित मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था। CBI के सरकारी वकील के मुताबिक अधिकारियों को कई धाराओं के तहत दोषी पाया गया है। जिसमें हत्या, अपराधिक साजिश, गलत कारावास और झूठी गवाही देना शामिल है। 

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि 4 जुलाई 2017 को 16 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी और दो दिन बाद उसका शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि हुई कि लड़की के साथ बलात्कर कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने जहूर जैदी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया। जांच दल ने सूरज समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन हिरासत में सूरज की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुरुआत में लड़की की हत्या के मामले में एक अन्य आरोपी राजिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा मामला

हिमाचल हाईकोर्ट ने बाद में दोनों मामलों को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने जांच के बाद जहूर जैदी और अन्य पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मई 2019 में इस मामले को शिमला से चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया। 

यह भी पढ़ें- एमपी में बस एक्सीडेंट में 13 मौतों पर बड़ा फैसला, चालक को हर मौत के लिए 10-10 साल की सजा